रतन टाटा, आनंद महिंद्रा और अनुपम खेर को तिरंगा देने वाली यह महिला कौन है ?

देश के आजादी के 75 वें वर्ष का जश्न देश भर में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। देश के हर घर पर तिरंगा नजर आ रहा है। इस बीच एक महिला की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें यह महिला देश के प्रसिद्ध उद्योगपत्ति रतन टाटा और आनंद महिंद्रा को तिरंगा देती नजर आ रही है और यही महिला एक तीसरी तस्वीर में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को भी तिरंगा देती नजर आ रही है।

खास बात यह है कि इन तस्वीरों को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वयं अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इसके बाद से ही लोगों के दिमाग में यह सवाल कौंध रहा है कि आखिर यह महिला है कौन ?

आइए, आपको बताते हैं कि आखिर यह महिला है कौन ? और केंद्रीय मंत्री ने इन तस्वीरों को क्यों ट्वीट किया है ?

इन महिला का नाम स्वाति पांडे है और ये मुंबई की पोस्ट मास्टर जनरल यानी डाक विभाग की बड़ी अधिकारी हैं। सरकार द्वारा चलाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वाति पांडे, समाज के इन प्रतिष्ठित लोगों को तिरंगा भेंट करती नजर आ रही हैं।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए उद्योगपत्ति आनंद महिंद्रा ने अंग्रेजी में लिखा, ” As a part of the #Har Ghar Tiranga Campaign, it was an honour to receive the “Tiranga” from Postmaster General, Mumbai, Swati Pandey. Thank you Swati for keeping the Flag flying high in our postal system. It’s still the heartbeat of our nation! #Azadi ka Amrit Mahotsav”

वहीं फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने आभार जताते हुए ट्वीट कर लिखा, “घर पर पोस्ट ऑफ़िस विभाग से के कर्मचारी और #PostMasterGeneral @swati_pmg तथा @JuhuPolice पुलिस के ऑफ़िसर तिरंगा देने आये। बहुत अच्छा लगा।#हरघरतिरंगा मुहिम के आने से देश में एक नई क्रांति सी देख रहा हूँ। जय हिंद! #HarGharTiranga #IndianFlag #India #Pride @IndiaPostOffice”

इसे भी पढ़ें :  सर्दी का मौसम और स्वेटर पहना बकरा- आखिर मामला क्या है ?

अब आपको अश्विनी वैष्णव के साथ इन तस्वीरों का कनेक्शन भी बता देते हैं। वैष्णव रेल मंत्री होने के साथ-साथ डाक विभाग के भी मंत्री हैं और डाक विभाग की प्रतिनिधि के तौर पर ही स्वाति पांडे रतन टाटा, आनंद महिंद्रा और अनुपम खेर को तिरंगा भेंट करने गईं थी।

स्वाति पांडे एक वरिष्ठ अधिकारी तो हैं ही लेकिन उनका बॉलीवुड से भी गहरा नाता रहा है। वो फिल्म निर्माता भी हैं और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता भी।