कोरोना के संकट का असर हर जगह नजर आ रहा है। अब इसका असर साल 2021 के गणतंत्र दिवस परेड पर भी पड़ता नजर आ रहा है। परेड के रूट को तो पहले ही छोटा कर दिया गया है। इसमें शामिल होने वाले सेना और अर्धसैनिक बल के जवानों की संख्या में भी कटौती कर दी गई है। यहां तक कि परेड देखने आने वाले लोगों की संख्या में भी काफी कटौती कर दी गई है और अब गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि ने भी भारत के दौरे को रद्द कर दिया है।
दरअसल , भारत हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाता है। भारत की संप्रभुता, स्वतंत्रता और सम्मान के प्रतीक इस समारोह में हर साल किसी न किसी विदेशी गणमान्य अतिथि को बुलाया जाता है। इसी परंपरा के तहत इस बार ब्रिटेन के पीएम को मुख्य अतिथि के तौर पर आने का न्यौता दिया गया था जिन्होने इसे स्वीकार भी कर लिया था।
गणतंत्र दिवस- 2021 के मुख्य अतिथि थे ब्रिटिश प्रधानमंत्री
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस 2021 के समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। दरअसल, ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण का नए स्ट्रेन आने के बाद से ही बोरिस जॉनसन के भारत दौरे को लेकर संशय बना हुआ था। दूसरी तरफ ब्रिटेन की सरकार ने सोमवार को ही देश में सख्त लॉकडाउन का भी ऐलान कर दिया है।
आपको बता दें कि ब्रिटेन में यह सख्त लॉकडाउन फरवरी मध्य तक लागू रहेगा ताकि कोरोना के नए स्ट्रेन को रोका जा सके। बुधवार से ब्रिटेन में फिर से लॉकडाउन लागू हो जाएगा और इसी के साथ एक बार फिर से वहां की 6 करोड़ के लगभग की आबादी पाबंदियों के पुराने दौर में लौट जाएगी।
ब्रिटेन के लगातार भयावह होते हालात को देखते हुए ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भारत दौरे को रद्द करने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खेद भी व्यक्त किया है।
Positive Khabar संकट के इस दौर में ब्रिटेन के लोगों की सलामती की दुआ और प्रार्थना ईश्वर से करता है।
Read Press Release issued by PM Narendra Modi’s Office-
Prime Minister Narendra Modi had a telephone conversation today with the Prime Minister of UK Boris Johnson.
Prime Minister Johnson reiterated his thanks for India’s invitation for him as the Chief Guest of the forthcoming Republic Day celebrations, but regretted his inability to attend in view of the changed COVID-19 context prevailing in the UK. He reiterated his keennees to visit India in the near future.
Prime Minister expressed his understanding of the exceptional situation in the UK, and conveyed his best wishes for the quick control of the pandemic spread. He looked forward to receiving Prime Minister Johnson in India at the earliest opportunity after normalisation of the situation.
The leaders reviewed ongoing cooperation between both countries, including in the area of making COVID-19 vaccines available for the world. They reiterated their shared belief in the potential of the India-UK partnership in the post-BREXIT, post-COVID context, and agreed to work towards a comprehensive roadmap for realising this potential.