कांग्रेसियों ने क्यों लगाए प्रियंका चोपड़ा जिंदाबाद के नारे ?

आजकल एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता मंच पर नेताओं की मौजूदगी में फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. जी हां....प्रियंका चोपड़ा जिंदाबाद. आपके मन में यह ख्याल जरूर आ रहा होगा कि कहीं कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए सोनिया गांधी ने प्रियंका चोपड़ा को पार्टी में शामिल तो नहीं कर लिया है.

कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को ‘जनाक्रोश रैली’ करने वाले हैं. इस रैली में कांग्रेस मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर कड़े प्रहार करने वाली है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस रैली को पार्टी में दम भरने के लिहाज से काफी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने इस रैली को सफल बनाने के लिए अभी से जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

रामलीला मैदान में लोगों की रिकॉर्ड भीड़ इकट्ठा करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में सभाएं कर अभी से माहौल बनाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत रविवार को दिल्ली के बवाना क्षेत्र में एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और पार्टी के अन्य नेता पहुंचे थे. नेता मंच से कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरने की कोशिश कर रहे थे , नारेबाजी हो रही थी और अचानक कुछ ऐसा हुआ कि सब चौंक पड़े.

अचानक प्रियंका चोपड़ा जिंदाबाद के नारे लगाने लगे कांग्रेसी

जब सुभाष चोपड़ा मंच पर खड़े होकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भर रहे थे, कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार पार्टी के जयकारे लगाने लगे. इसी दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी, कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए. नारे लगाने के जोश में कार्यकर्ता अचानक कुछ खो से गए और उन्होने प्रियंका गांधी जिंदाबाद की बजाय गलती से प्रियंका चोपड़ा जिंदाबाद  के नारे लगाने शुरु कर दिए. इससे मंच पर उपस्थित पार्टी के तमाम आला नेता असहज से हो गए. हालांकि कार्यकर्ता ने तुरंत अपनी गलती सुधारी और फिर प्रियंका गांधी के नाम से नारे लगाने लग गए.

इसे भी पढ़ें :  भारत में आयोजित हुआ पहला अंतर्राष्ट्रीय सोलर अलायंस समिट

यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष कर रहे हैं.