World Cup 2019 – खिताबी जीत से बस दो कदम दूर है टीम इंडिया

वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला 9 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा वहीं दूसरे सेमीफाइनल में 11 जुलाई को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टक्कर होगी।

विश्व कप 2019 के आखिरी लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हरा दिया। इस मैच के नतीजे के साथ ही यह भी तय हो गया है कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी। लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन के बल पर टीम इंडिया 15 अंकों के साथ सबसे ऊपर है और इसलिए नियमों के मुताबिक वह नंबर चार की टीम न्यूजीलैंड से पहला सेमीफाइनल खेलेगी। जबकि नंबर दो की टीम ऑस्ट्रेलिया और नंबर तीन की टीम इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। इन दोनों मैचों के विजेताओं के बीच फाइनल मुकाबला होगा ।

 

शनिवार को पहले भारत ने अपने आखिरी लीग मैच में श्री लंका को सात विकेट से हरा कर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया। अंक तलिका की बात करे तो 15 अंकों के साथ भारत पहले स्थान पर है । ऑस्ट्रेलिया कुल 14 अंक के साथ दूसरे , इंग्लैंड 12 के साथ तीसरे और न्यूजीलैंड 11 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।

विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच 9 जुलाई को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 11 जुलाई को बर्मिंगम में खेला जाएगा।

बोले कप्तान कोहली, इस टीम का कप्तान होने पर गर्व

लीड्स में श्रीलंका पर शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हे इस टीम का कप्तान होने पर गर्व है। कोहली ने यह माना कि उन्हे भी उम्मीद नहीं थी कि सेमीफाइनल से पहले इतनी अच्छी स्कोरलाइन होगी। आपको बता दे कि लीग मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने 15 अंक हासिल किए हैं और आस्ट्रेलिया जैसी टीम को पछाड़ कर अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है और अब टीम इंडिया खिताबी जीत से सिर्फ दो कदम दूर है ।

इसे भी पढ़ें :  World Cup 2019 - इंग्लैंड के खिलाफ Men in Blue नहीं दिखेगी Team India