World Cup 2019 – न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के लिए इतने रन बनाने होंगे टीम इंडिया को

अगर न्यूजीलैंड की टीम को दोबारा बैटिंग का मौका नहीं मिलता है या गेम को घटाकर 20 ओवर का कर दिया जाता है तो जीत के लिए इंडिया को इतने रन बनाने पड़ेंगे। वैसे आज मुकाबला टलने के आसार ही ज्यादा दिख रहे हैं।

इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में भी बारिश विलेन बन कर सामने आ गया है। न्‍यूजीलैंड की पारी के 47वें ओवर में तेज बारिश के चलते अंपायरों ने मैच रोक दिया। जिस समय मैच रोका गया उस समय न्‍यूजीलैंड के लिए रोस टेलर और टॉम लाथम बैटिंग कर रहे थे जबकि गेंदबाजी की कमान भुवनेश्‍वर कुमार के हाथ में थी । न्‍यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन बना लिए थे। ऐसे में अब टीम इंडिया को जीत के लिए कितने रन बनाने होंगे या फाइनल में पहुंचने का क्या तरीका होगा , यह हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं..-

संभावना नंबर – 1

अगर न्‍यूजीलैंड की पारी 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 पर ही थम जाती है तो इंडिया को डकवर्थ लुइस नियम के तहत नया लक्ष्‍य मिलेगा। इसी स्‍कोर पर टीम इंडिया के 4 ओवर कम होंगे और उसे जीत के लिए 46 ओवर में 237 रन बनाने होंगे।

संभावना नंबर – 2

नौबत अगर इंडिया के ओवरों में कटौती की आती है तो फिर इस गेम को 20 ओवर का कर दिया जाएगा और ऐसे में जीत के लिए टीम इंडिया को 20 ओवर में 148 रन बनाने होंगे।

संभावना नंबर – 3

अगर आज बारिश जारी रहती है तो फिर दोनों ही टीमों के बीच बुधवार को फिर से मैच होगा । लेकिन यह आज जहां रूका था वहीं से शुरू होगा।

आपको बता दें कि मैच के दौरान बारिश या किसी अन्‍य वजह से बाधा आती है तो दो घंटे का समय रिजर्व रहता है। इस अवधि के व्‍यवधान के चलते मैच के ओवरों की कटौती नहीं होती लेकिन इससे ज्‍यादा होने पर ओवरों की संख्‍या कम होने लगती है। न्‍यूजीलैंड और इंडिया के मैच में जब बारिश आई तब दो घंटे की विंडो बरकरार थी। इसका मतलब था कि दो घंटे में बारिश रूक जाती है तो ओवर कम नहीं होंगे ।

इसे भी पढ़ें :  लता मंगेशकर की सलाह मानेंगे धोनी ?