World Cup 2019 – जीत के साथ हुआ पाकिस्तान के सफर का अंत

विश्व कप 2019 में लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रन से हरा दिया लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान को अब घर वापस लौटना होगा।  

विश्व कप 2019 में लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान ने अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश पर 94 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम ने चौथे नंबर पर बरकरार न्यूजीलैंड की बराबरी तो कर ली लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। सरफराज अहमद की अगुवाई वाली इस टीम को टॉप-4 में पहुंचने के लिए किसी करिश्मे की जरूरत थी, जो आज हो नहीं पाया।

इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीम बन गई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 316 रन का लक्ष्य रखा था। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे बांग्लादेश को छह रन पर ऑलआउट करना था, जो वह करने में नाकाम रहा। पाकिस्तान के लिए इस मैच में बल्ले से इमाम-उल-हक ने 100 रन ठोके तो युवा गेंदबाज शाहीन अफरीदी 6 विकेट लेकर विश्व कप में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा गेदबाज बने।

पाकिस्तान के 315 रन का जवाब देने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत निराशाजनक रही। 10.4 ओवर्स में उसके दोनों सलामी बल्लेबाज पहले सौम्य सरकार (22) और फिर तमीम इकबाल (8) बिना कुछ खास किए पवेलियन लौट गए। फिर शकिब और मुश्फिकुर की अनुभवी जोड़ी ने बांग्लादेश का स्कोर आगे बढ़ाने का प्रयास किया। 17.2 ओवर में जब बांग्लादेश का स्कोर 78 रन था तब मुश्फिकुर (16) भी चलते बने। इसके बाद जरूर लिटन दास (32) ने शकिब का साथ निभाने की कोशिश की, दोनों के बीच 58 रन की साझेदारी हुई। मगर अफरीदी ने लिटन के बाद शकिब अल हसन को आउट करके बांग्लादेश की कमर तोड़ दी। शकिब ने इस मैच में अपनी 66 रनों की पारी से वर्ल्ड कप में 606 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया, उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 11 विकेट भी लिए। हालांकि वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने (2003 के वर्ल्ड कप में 11 पारियों में 673 रन ) से चूक गए।

इसे भी पढ़ें :  देहाती खेलों का आयोजन होने जा रहा है राजधानी दिल्ली में