World Cup 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया नए कलेवर के साथ उतरेगी। मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ टीम अपनी परंपरागत नीली जर्सी की बजाय नारंगी जर्सी में नजर आएगी। शुक्रवार को सबसे पहली बार इस जर्सी से पर्दा उठा। मैच से ठीक एक दिन पहले यानी शनिवार को विराट कोहली मीडिया के सामने इस नई जर्सी को लेकर आए। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में जर्सी के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जर्सी काफी पसंद आई। यह काफी अच्छी है। कोहली ने ऑरेंज जर्सी को 10 में से 8 अंक दिए।
कोहली ने नई जर्सी की तारीफ करते हुए कहा, ‘यह काफी अच्छी दिख रही है। इसकी चमक गजब की है। एक मैच के लिए काफी अच्छी है। यह एक स्मार्ट किट है।’ हालांकि कोहली ने साफ कर दिया कि वे चाहते हैं कि टीम इंडिया की जर्सी नीले रंग की ही हो। कोहली ने कहा कि एक मैच के लिए यह जर्सी ठीक है।
यह जर्सी सामने से गहरे नीले रंग की है जबकि पीछे और बगल से पूरी तरह ऑरेंज कलर में रंगी हुई है। दरअसल , जर्सी होम-अवे नियम के तहत भारतीय टीम के लिए जर्सी का रंग बदलना जरूरी था क्योंकि मेजबान देश इंग्लैंड की जर्सी का रंग भी भारत की जर्सी से काफी मिलता जुलता है। भारत की नई जर्सी को कुछ अलग तरह से तैयार किया गया है और इसके पिछले हिस्से को नारंगी रंग का बनाया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को जब नई जर्सी जारी की उसके बाद टीम के कई खिलाड़ियों ने नई जर्सी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो डालीं।