भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार चल रहे तनाव के बीच भारतीय टीम कबड्डी विश्व कप में हिसा लेने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है। भारतीय कबड्डी टीम शनिवार को वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान के शहर लाहौर पहुंची।
पाकिस्तान पहुंचने पर फूल देकर भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के खेल मंत्री ने भी उस स्थानीय होटल में जाकर भारतीय कबड्डी टीम के खिलाड़ियों का स्वागत किया जहां टीम इंडिया ठहरी हुई है।
आपको बता दें कि कबड्डी विश्व कप – 2020 नौ फरवरी से लाहौर में शुरू होने जा रहा है। लाहौर के अलावा फैसलाबाद , पंजाब और गुजरात में मैच खेले जाएंगे।
जानिए कबड्डी विश्व कप -2020 का पूरा शिड्यूल
पाकिस्तान में पहली बार कबड्डी विश्व कप का आयोजन हो रहा है। इस World Cup में भारत , पाकिस्तान , जर्मनी , ईरान और अजरबैजान सहित कुल 10 देशों की टीम हिस्सा ले रही है।
World Cup का फाइनल मुकाबला 16 फरवरी को लाहौर में होगा। विजेता टीम को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।