दंगल गर्ल पहलवान गीता फोगाट ने दिया बेटे को जन्म , सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

2010 कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडल विजेता और दंगल गर्ल गीता फोगाट के घर में आया सुंदर सा राजकुमार.भारत की स्टार महिला पहलवान और दंगल गर्ल गीता फोगाट के बेटे की तस्वीर उनके पति के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

भारत की स्टार महिला पहलवान गीता फोगाट ने बेटे को जन्म दिया है . साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली गीता मां बन गईं हैं. उन्होंने एक सुंदर बेटे को जन्म दिया है.

पहलवानी में भारत का नाम ऊंचा करने वाली गीता फोगाट को दंगल गर्ल के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि गीता और बबीता के जीवन पर ही फ़िल्म दंगल बनाई गई थी जिसमें दोनों के पिता महावीर फोगाट का रोल आमिर खान ने निभाया था.
गीता फोगाट के बेटे की तस्वीर उनके पति पवन के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को खुद गीता ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए गीता ने लिखा ,
‘हेल्लो ब्वाय, दुनिया में आपका स्वागत है . वह यहां है, बहुत अच्छा महसूस हो रहा है . अपना प्यार और आशीर्वाद दीजिए. अब इसने हमारी जिंदगी पर्फेक्ट बना दी है. अपने बच्चे को जन्म लेता देखने के अहसास को किसी भी तरह से जाहिर नहीं किया जा सकता. ‘
पूर्व पहलवान और कोच महावीर सिंह फोगाट की बड़ी बेटी गीता की शादी 3 साल पहले 20 नवंबर को पहलवान पवन कुमार से हुई थी.
इसे भी पढ़ें :  बधाई शेफाली-दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी बनने के लिए