अधिकारियों को डिमोट कर बनाया चपरासी और चौकीदार- योगी का चला हंटर

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भ्रष्टाचार और गलत तरीके से प्रमोशन लेने की प्रथा पर करारा प्रहार करते हुए 4 अधिकारियों को डिमोट करके , इन सबको फिर से चपरासी और चौकीदार बना दिया है। किसी भी राज्य सरकार द्वारा उठाया गया यह अब तक के इतिहास का सबसे सख्त कदम माना जा रहा है।

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गलत तरीके से प्रमोशन लेने वाले 4 अधिकारियों को फिर से उनकी पुरानी पोस्ट पर भेज दिया गया है। ये चारों प्रमोट होते-होते जिले के अपर जिला सूचना अधिकारी के पद तक पहुंच गए थे। इन सभी पर सख्त कार्रवाई करते हुए प्रदेश सरकार ने एक अधिकारी को चौकीदार, दूसरे को चपरासी बना दिया। इसके साथ ही अन्य 2 अधिकारियों को फिर से सिनेमा ऑपरेटर बना दिया गया।

देखिए डिमोट किए गए अधिकारियों की पूरी लिस्ट

शिशिर, निदेशक सूचना- उत्तर प्रदेश सरकार

उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, अपर जिला सूचना अधिकारी- बरेली नरसिंह को डिमोट कर चपरासी, अपर जिला सूचना अधिकारी- मथुरा विनोद कुमार शर्मा को डिमोट कर सिनेमा ऑपरेटर कम प्रचार सहायक,  अपर जिला सूचना अधिकारी- भदोही (संत रविदास नगर) अनिल कुमार सिंह को डिमोट कर सिनेमा ऑपरेटर कम प्रचार सहायक और अपर जिला सूचना अधिकारी- फिरोजाबाद दयाशंकर को डिमोट कर चौकीदार के पद पर वापस भेज कर दिया गया है।

इसी महीने की 6 तारीख को यह आदेश जारी कर इन चारों अधिकारियों को यह आदेश दिया गया है कि ये अपने पहले ओहदे पर ही रिपोर्ट कर काम संभालें और उसकी रिपोर्ट तुरंत हेडक्वॉर्टर्स को दें।

इसे भी पढ़ें :  PM’s informal meeting with Secretaries to Union Government

आपको बता दें कि इन चारों को 3 नवंबर, 2014 को नियमों के खिलाफ जाकर प्रमोट किया गया था। बाद में ये चारों कर्मचारी प्रमोट होकर अपर जिला सूचना अधिकारी के पद तक पहुंच गए थे।