CM योगी आदित्यनाथ ने किया यूपी में पहली महिला PAC बटालियन का गठन


Deprecated: parse_str(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/positkgj/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_video_support.php on line 400

Deprecated: parse_str(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/positkgj/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_video_support.php on line 423

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया प्रदेश को पहली पीएसी महिला बटालियन का तोहफा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया महिलाओं को तोहफा। प्रदेश में किया गया पहली महिला पीएसी बटालियन का गठन । स्थानीय सांसद रवि किशन और प्रदेश के आला अधिकारियों की मौजूदगी में गोरखपुर में प्रदेश की पहली महिला पीएसी बटालियन के गठन का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि उनका प्रयास है कि पुलिस विभाग में जो भी भर्ती की जाए उसमें 20 प्रतिशत महिलाएं अवश्य हों।

कितने जिलों में किया जाएगा महिला PAC बटालियन का गठन ? महिला पुलिसकर्मी को लेकर क्या है मुख्यमंत्री की योजना ? स्थानीय सांसद रवि किशन को मंच से क्यों याद आया पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ?

जानने के लिए देखिये गोरखपुर से Positive Khabar संवाददाता की यह रिपोर्ट । वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर कीजिए। कमेंट बॉक्स में आप अपनी राय भी बता सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :  यूपी में योगीराज – पहली बॉल पर ही मारा चौका