उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए राजधानी लखनऊ से एक अच्छी खबर आने वाली है। योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में कोरोना की वजह से लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू को जल्द ही खत्म करने का ऐलान कर सकती है। सरकार के सूत्रों के मुताबिक कोरोना के आंकड़ों में लगातार आ रही कमी को देखते हुए सरकार प्रदेश में लागू शनिवार और रविवार के वीकेंड लॉकडाउन को जल्द खत्म करने का ऐलान कर सकती है।
दरअसल, सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लगा रखा था । यानि आवश्यक सुविधाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाओं को सप्ताह के दो दिन शनिवार और रविवार को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया गया था।
लेकिन कोरोना के लगातार सुधर रहे हालात को देखते हुए अब योगी सरकार ने लोगों को राहत देने का फैसला कर लिया है। गृह मंत्रालय इससे जुड़े नियमावलियों को अंतिम स्वरूप देने में जुटा हुआ है और जल्द ही इसकी विस्तृत घोषणा हो सकती है। त्योहारी सीजन में इसका सबसे बड़ा लाभ लोगों खासकर दुकानदारों और व्यापारियों को हो सकता है।
Positive Khabar की तरफ से आप सबकों आने वाले त्योहारों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं। घूमिए-फिरिए, शॉपिंग का आनंद उठाइए लेकिन मास्क और दो गज की दूरी के नियमों का पालन अवश्य कीजिए क्योंकि याद रखिए कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है।