योगी चले मोदी की राह – कर ही दिया अब ऐसा काम

प्रधानमंत्री मोदी की राह पर चलते हुए अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी प्रदेश में तमाम अधिकारियों को सुबह 9 बजे तक कार्यालय पहुंचने का निर्देश जारी कर दिया है। इसके साथ ही उन्होने अपराधियों से सांठगांठ रखने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान कर उन्हे बाहर का रास्ता दिखाने की भी बात कही है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर चलते हुए अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जिला और पुलिस अधिकारियों सहित तमाम अधिकारियों को हर हाल में सुबह 9 बजे तक कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने यह भी साफ कर दिया है कि निर्देशों का पालन न करने वालों और समय पर कार्यालय न पहुंचने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है। सरकार की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि अधिकारियों के वेतन में कटौती के साथ ही अन्य तरह की दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।

आपको बता दे कि इससे पहले ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रियों के साथ-साथ अधिकारियों को भी समय पर कार्यालय पहुंचने का निर्देश दे चुके हैं। जाहिर सी बात है कि केंद्र की तर्ज पर अब योगी आदित्यनाथ भी उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करने में जुट गए हैं। समय पर कार्यालय पहुंचने का निर्देश इसी तरह के अभियान का एक हिस्सा है।

इससे पहले योगी आदित्यनाथ यह भी कह चुके हैं कि अपराधियों से सांठगांठ रखने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान की जाए क्योंकि वर्दी के नाम पर कलंक बन चुके लोगों की पुलिस विभाग में कोई जगह नहीं है।

इसे भी पढ़ें :  बिहार में अब तेज़ रफ़्तार तेजस्वी सरकार-लालू यादव के बड़े बेटे तेज़ प्रताप का नया अभियान