UP में बड़ा बदलाव : योगी और महाना ने विधानसभा को लेकर किया बड़ा फैसला

Yogi mahana meeting
File Photo

उत्तर प्रदेश विधानसभा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा स्पीकर सतीश महाना के साथ विचार-विमर्श करने के बाद सदन की कार्यवाही को लेकर यह बड़ा फैसला कर लिया है।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर यह फैसला किया गया है। अब देश की संसद के तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा का बजट सत्र दो चरणों मे चलेगा।

File Photo

बताया जा रहा है कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र फरवरी के चौथे सप्ताह में यानी 20 फरवरी के बाद बुलाए जाने की संभावना है। यह बजट सत्र का पहला चरण होगा, जिसमें योगी आदित्यनाथ सरकार बजट पेश करेगी। वर्ष 2025 का पहला सत्र होने के कारण, परंपरा का निर्वाह करते हुए सत्र की शुरुआत दोनों सदनों यानी विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी। पहले सत्र में योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से बजट पेश किया जाएगा और साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर भी दोनों सदनों में चर्चा कराई जाएगी।

यह भी बताया जा रहा है कि, मार्च के शुरुआती दिनों में सत्र की बैठकें नहीं होंगी, यानी अवकाश रहेगा। फिर होली के बाद सत्र का दूसरा चरण शुरू होगा, जिसमें बजट पर विभागवार चर्चा होगी और सरकार बजट पास कराएगी।

वैसे इस बार उत्तर प्रदेश का बजट सत्र काफी हंगामेदार होना तय माना जा रहा है। विपक्षी दल प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में मौतों के आंकड़े को लेकर आ रही कई तरह की खबरों को जोर-शोर से उठाने की तैयारी कर रहा है। शनिवार को लोकसभा में बजट पेश करने के दौरान समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ का मुद्दा उठाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि उनके विधायक उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद में भी जोर-शोर से इस मुद्दे को उठाएंगे। सत्र शुरू होने तक दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भी आ चुके होंगे। ऐसे में यह भी तय माना जा रहा है कि इन चुनाव परिणामों का असर भी उत्तर प्रदेश विधान मंडल की कार्यवाही में नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल जाएंगे अयोध्या

योगी आदित्यनाथ ने देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी नया रास्ता दिखा दिया है। अगर उत्तर प्रदेश में यह प्रयोग कामयाब हो जाता है तो आने वाले दिनों में अन्य राज्यों के विधानसभा सत्र की कार्यवाही भी इसी तरह से होने लगेगी।